मानवीय रुचि: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा को दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़  मुख्यमंत्री साय ने रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा को दिखाई हरी झंडी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का यहां स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर शुभारंभ किया। उन्होंने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रायपुर, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा का यहां स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर शुभारंभ किया। उन्होंने फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अब रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर के बीच हवाई यात्रा के लिए सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना 'उड़ान' के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को घरेलू हवाई नेटवर्क से जोड़ा गया है। फिलहाल रायपुर से अंबिकापुर के बीच हवाई यात्रा का शुरुआती किराया 999 रुपए रखा गया है।

रायपुर से अंबिकापुर और अंबिकापुर से बिलासपुर के बीच हवाई सफर का संचालन फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी करेगी। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इस सेवा के शुरू होने से छत्तीसगढ़ में राज्य के भीतर हवाई यात्रा को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। रायपुर से अंबिकापुर की पहली फ्लाइट से सांसद चिंतामणि महाराज समेत 18 यात्री सुबह 11.10 बजे अंबिकापुर के लिए रवाना हुए।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। खासकर छत्तीसगढ़ और सरगुजा संभाग के लिए ऐतिहासिक दिन है। रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ हमारी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के विस्तार का प्रतीक है। इस सेवा का आरंभिक किराया मात्र 999 रुपये है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आम जनता भी हवाई यात्रा का लाभ उठा सके। मैं प्रदेश की जनता की तरफ से पीएम मोदी का आभार जताता हूं। यह हवाई सेवा शुरू होने से छत्तीसगढ़ में पर्यटन और निवेश के सेक्टर में व्यापक स्तर पर लाभ होने की उम्मीद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Dec 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story