राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश बहराइच में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी पीसीएस परीक्षा

उत्तर प्रदेश  बहराइच में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी पीसीएस परीक्षा
उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली पीसीएस की परीक्षा को लेकर शासन की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा पूरी सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्थाएं की गई हैं।

बहराइच, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में रविवार को होने वाली पीसीएस की परीक्षा को लेकर शासन की तरफ से कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा पूरी सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ कराने के लिए फूलप्रूफ व्यवस्थाएं की गई हैं।

जनपद बहराइच में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि पुलिसकर्मियों की व्यापक व्यवस्था की गई है। पुलिस का बाहर इंतजाम है। परीक्षा केंद्र पर महिला और पुलिस आरक्षी को लगाया गया है। उसके साथ एक इंस्पेक्टर लगाया गया है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था और परीक्षा के लिए सीओ और एसएचओ भी लगाए गए हैं। अनुचित व्यवस्था के साधन और अफवाह को रोकने के लिए एसओजी प्रभारी को लगाया गया है।

महाराज सिंह इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के प्राचार्य शिवेंद्र सिंह ने बताया कि 16 कमरों में परीक्षा की व्यवस्था कराई गई है जिसमें 24-24 बच्चों को बैठाने की व्यवस्था की गई है। शासन की मंशा के अनुसार व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नहीं हो पाएगी। इसके अलावा निगरानी के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा की दृष्टि से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

प्राचार्य ने कहा कि हमने परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। हर कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी सीसीटीवी कैमरों को जोड़कर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से हर परीक्षार्थी के ऊपर बारीकी से निगरानी की जाएगी।

एहतियात के तौर जिले के आला अधिकारी परीक्षा केंद्रों का बारीकी से जायजा ले रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Dec 2024 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story