राजनीति: महाराष्ट्र में छगन भुजबल का झगड़ा पद के लिए है सुभाष देसाई

महाराष्ट्र में छगन भुजबल का झगड़ा पद के लिए है  सुभाष देसाई
शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने सोमवार को महाराष्ट्र के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मतदाता लिस्ट में शामिल डुप्लीकेट नामों को लेकर एक मेमोरेंडम भी दिया। उन्होंने इस संबंध में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से कदम उठाने की मांग की।

मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने सोमवार को महाराष्ट्र के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मतदाता लिस्ट में शामिल डुप्लीकेट नामों को लेकर एक मेमोरेंडम भी दिया। उन्होंने इस संबंध में चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से कदम उठाने की मांग की।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुभाष देसाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "आज हमने महाराष्ट्र के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर से मुलाकात की और उन्हें एक मेमोरेंडम दिया है। हमने पहले भी उनसे मुलाकात की थी और मांग करते हुए कहा था कि जितने भी बोगस और डुप्लीकेट नाम हैं, ये लोग मतदान में भी हिस्सा लेते हैं और इसे रोकने के लिए कुछ कदम उठाए जाएं।"

उन्होंने आगे बताया, "हमने उनसे यही मांग की है कि बोगस और डुप्लीकेट आईडी कार्ड को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं और उसे आधार कार्ड से लिंक करवाया जाए। अभी कोई चुनाव नहीं है तो तुरंत ही ये काम हो सकता है, जिससे आने वाले चुनाव में वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी की उम्मीद नहीं रहेगी। आश्वासन दिया गया है कि आगामी चुनाव में अमल किया जाएगा।"

शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुभाष देसाई ने छगन भुजबल की नाराजगी के सवाल पर कहा, "छगन भुजबल का मुद्दा अलग है और उनका झगड़ा पद के लिए है। सब लोगों का ध्यान उन पर ही है कि वो क्या फैसला लेते हैं।"

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में विभागों के बंटवारे पर चल रही खींचतान पर कहा, "ये ऐसा ही चलने वाला है, महायुति सत्ता के लिए एक साथ आई है और सत्ता का मतलब कॉम्पिटिशन। मैं इसके आगे कैसे जाऊं? इन्हीं मुद्दों पर घमासान मचा है। इन सब मुद्दों के चलते महाराष्ट्र का विकास और यहां की प्रगति रूक जाएगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story