राजनीति: संसद परिसर में धक्का-मुक्की नोएडा के कैलाश में भर्ती हुए दोनों सांसद, डॉक्टर ने कहा - 'गंभीर चोट'

संसद परिसर में धक्का-मुक्की  नोएडा के कैलाश में भर्ती हुए दोनों सांसद, डॉक्टर ने कहा - गंभीर चोट
संसद परिसर में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच पिछले सप्ताह हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती हो गए। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोट "गंभीर" है।

नोएडा, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद परिसर में विपक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्यों के बीच पिछले सप्ताह हुई धक्का-मुक्की में घायल भाजपा के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत सोमवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती हो गए। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी चोट "गंभीर" है।

इससे पहले दोनों सांसदों का दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद वे आज सुबह सेकंड ओपिनियन के लिए यहां आए थे। यहां सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल के न्यूरो विभाग के डॉक्टर ने बताया कि दोनों ही सांसदों को काफी चोट आई है। उनको पांच-छह दिन रिकवरी में लग जाएंगे। इसके बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी।

कैलाश हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग के प्रमुख डॉ. श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दोनों सांसद आज सुबह ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इन दोनों को 19 दिसंबर की घटना के दौरान चोट आई है। प्रताप सारंगी को बाईं आंख में काफी ज्यादा चोट है। आंख में सूजन है। कट लगा है जिसकी स्ट्रेचिंग की गई है। आंख से धुंधला दिख रहा है। कमजोरी ज्यादा है। संतुलन बनाने में दिक्कत है।

मुकेश राजपूत को कमर और गर्दन पर चोट है। इस वजह से उनको चलने में काफी दिक्कत हो रही है। पांव में चोट लगी है और सिर पर भी चोट है। अगर जल्दी रिकवर करते है तो पांच-छह दिन में उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। दोनों सांसद के सीटी स्कैन और एमआरआई करवा रहे हैं ताकि कोई इंजरी बची न रह जाए। हमारी न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और फिजियोथेरेपी की टीम दोनों सांसदों के इलाज में लगी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story