राष्ट्रीय: राजस्थान के कोटपूतली में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्‍ची, रेस्क्यू जारी

राजस्थान के कोटपूतली में बड़ा हादसा, बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्‍ची, रेस्क्यू जारी
राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार को तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

कोटपूतली, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार को तीन साल की एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

मामला कोटपूतली के बड़ियाली का है। सोमवार दोपहर बच्ची खेल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह बोरवेल में जा गिरी। बच्ची का नाम चेतना बताया जा रहा है। घटना का पता चलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दी गई।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए , एसडीआरएफ और एनडीआरएफ से मदद ली है। बोरवेल में गिरी बच्ची 150 फीट नीचे नजर आई है। बच्ची को बचाने के लिए रात को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा। बोरवेल में रस्सी के सहारे कैमरा भी डाला गया है, ताकि बच्ची की हरकत पर नजर रखी जा सके।

रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के 15 और एनडीआरएफ के 25 जवान शामिल हैं। साथ ही फायर ब्रिगेड, जेसीबी और नगर परिषद के 25 कर्मचारी घटनास्थल पर तैनात हैं।

इसके अलावा कोटपूतली के एसपी, एएसपी, डीएसपी और तीन थानों के थानाधिकारी सहित 40 पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही घटनास्थल पर सीएमएचओ, बीसीएमएचओ, पीडियाट्रिशियन और एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष सहित 19 नर्सिंगकर्मी भी मौजूद हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story