स्वास्थ्य/चिकित्सा: 'आयुष्मान कार्ड योजना' से कैंसर का इलाज, मरीज ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

भोपाल, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही 'आयुष्मान कार्ड योजना' से अब कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों का मुफ्त इलाज हो रहा है। मध्य प्रदेश के बच्चू सिंह भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। उनके परिजनों ने इसके लिए पीएम माेदी काे धन्यवाद दिया।
केंद्र की मोदी सरकार ने आम आदमी के लिए कई ऐसी योजनाओं को लागू किया है, जिसने उनकी जिंदगी को आसान बनाया है। आम आदमी कैंसर के नाम से ही सिहर जाता है। इलाज में होने वाले लंबे-चौड़े खर्चे ना सिर्फ परिवार को आर्थिक, बल्कि मानसिक रूप से भी तोड़ देते हैं। लेकिन आम लोगों की समस्याओं को केंद्र की मोदी सरकार ने ना सिर्फ समझा है, बल्कि आयुष्मान कार्ड के जरिए गंभीर बीमारी में इलाज के लिए मदद का हाथ फैलाया है। इस योजना का लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं और मोदी सरकार को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही कहना है मध्य प्रदेश के खरगोन जिला के बच्चू सिंह का।
बच्चू सिंह कैंसर की चपेट में आ गए थे। गले के कैंसर ने उनकी आवाज तक को छीन ली। वह बोल नहीं सकते थे। अगर बोलने की कोशिश करते, तो उन्हें काफी तकलीफ होती थी। आज आयुष्मान कार्ड की वजह से बच्चू सिंह अपना इलाज करा रहे हैं और उनके परिवार के चेहरे पर खुशी है। उनका कहना है कि अगर उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता, तो उनका इलाज कराना एक सपना ही रह जाता।
कैंसर मरीज की पोती अलका रंधावा ने आईएएनएस को बताया कि उनके दादा को पिछले आठ महीने से गले का कैंसर है। उनके पास आयुष्मान कार्ड है। इसके जरिए आसानी से इलाज हो रहा है। उन्होंने बताया कि उनके ही गांव के एक अन्य व्यक्ति का भी आयुष्मान कार्ड से अस्पताल में कैंसर का मुफ्त इलाज चल रहा है। उनके बताने के बाद वह अस्पताल में अपने दादा का इलाज करा रही हैं।
उन्होंने बताया कि दादा का बहुत अच्छे इलाज चल रहा है और अब अस्पताल से छुट्टी भी होने वाली है। उनके घर की सालाना आय 50 से 60 हजार रुपये है, इसलिए प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना संभव नहीं था। लेकिन आयुष्मान कार्ड की बदौलत मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इससे हमें बहुत लाभ मिला है। भावुक होते हुए उन्होंने इस योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद बोला।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Dec 2024 11:09 PM IST