दुर्घटना: हाथरस गूगल मैप के कारण अधूरे हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुईं दो कारें, कई लोग घायल

हाथरस  गूगल मैप के कारण अधूरे हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हुईं दो कारें, कई लोग घायल
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप नेविगेशन पर भरोसा करना एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ। यहां गूगल मैप के कारण दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि एयरबैग खुलने के चलते बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दोनों कारों में सवार कई लोग घायल हो गए।

हाथरस, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप नेविगेशन पर भरोसा करना एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ। यहां गूगल मैप के कारण दो कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि एयरबैग खुलने के चलते बड़ा हादसा टल गया, लेकिन दोनों कारों में सवार कई लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बरेली के रहने वाले कुछ युवक मथुरा-वृंदावन घूमने के लिए अपनी कारों से निकले थे। वे गूगल मैप को देखकर जा रहे थे। रास्ते में मथुरा-बरेली हाईवे पर थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के वाहनपुर गांव के पास स्थित निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे का काम पूरा नहीं हुआ था। इतना ही नहीं, हाईवे पर डायवर्सन और चेतावनी के लिए कोई बोर्ड भी नहीं लगा था।

दोनों कारें जैसे ही निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर पहुंची तो वह रास्ते में मौजूद गड्ढों में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, कार के एयरबैग के सही समय पर खुलने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।

वहीं, इस एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

हाथरस के एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल ने बताया कि यह हादसा वाहनपुर गांव के पास हुआ है। घटना को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात की गई है और रिपोर्ट भी मांगी गई है। हमारी तरफ से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैं। इस मामले में जांच के आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के ही बरेली में गूगल मैप के कारण एक दर्दनाक हादसा हुआ था। गूगल मैप नेविगेशन के कारण तीन दोस्तों की जान चली गई थी। कार चालक ने हादसे के दौरान गूगल मैप नेविगेशन का इस्तेमाल किया था, जो उन्हें एक अधूरे पुल पर ले गया और इसी दौरान उनकी कार नदी में जा गिरी थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Dec 2024 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story