राजनीति: जियाउर्रहमान बर्क को कोर्ट ने दी है राहत अजय राय

जियाउर्रहमान बर्क को कोर्ट ने दी है राहत  अजय राय
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क मामले में कहा कि "मैं समझता हूं कि कोर्ट ने उन्हें राहत दी है।"

लखनऊ, 3 जनवरी (आईएएनएस)। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी से सांसद जियाउर्रहमान बर्क मामले में कहा कि "मैं समझता हूं कि कोर्ट ने उन्हें राहत दी है।"

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वहां की जो स्थिति, परिस्थिति है, उसको ध्यान में रखा जाना चाहिए। सरकार के अत्याचार पर रोक लगनी चाहिए और वहां पूरी तरह से अमन, चैन व शांति कायम होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि संभल हिंसा मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को आरोपी बनाया था। सपा सांसद ने कोर्ट में एफआईआर रद्द करने की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने सपा सांसद की इस याचिका को खारिज कर दिया है। लेकिन, कोर्ट ने सपा सांसद को राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। गत वर्ष संभल में हुई हिंसा में 5 लोगों की मौत और 20 पुलिसकर्मी सहित कई लोग घायल हो गए थे।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, अनुच्‍छेद 370 के हटाए जाने से मैं समझता हूं कि आतंकवाद कम नहीं हुआ, बल्कि बढ़ गया है।

अब उधमपुर में घटनाएं होने लगी हैं। अमित शाह से चीजें संभल नहीं रही हैं उनके हाथों से चीजें बाहर हो चुकी हैं।

अमित शाह के दूसरे बयान पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, निश्चित तौर से कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है। हमारे देश का मुकुट है। वहां की चीजें काफी सुंदर है। मैं अमित शाह से सिर्फ इतना कहूंगा कि काम कीजिए नाम के चक्कर में न रहिए। महंगाई. बेरोजगारी को लेकर काम कीजिए। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, उसे ठीक करने का काम करना चाहिए।

चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हम उसका स्वागत करेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Jan 2025 6:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story