स्वास्थ्य/चिकित्सा: हरियाणा में एचएमपीवी के मद्देनजर सरकारी अस्पताल में स्पेशल आईसीयू वार्ड तैयार

हरियाणा में एचएमपीवी के मद्देनजर सरकारी अस्पताल में स्पेशल आईसीयू वार्ड तैयार
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचएमपीवी वायरस को देखते हुए सभी सरकारी हॉस्पिटलों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पानीपत, 10 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचएमपीवी वायरस को देखते हुए सभी सरकारी हॉस्पिटलों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इस वायरस के लक्षण मिलने पर जल्द से जल्द इलाज शुरू हो, उसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में आईसीयू तैयार करवा दिए गए हैं।

पानीपत के सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि एचएमपीवी वायरस चीन से चिन्हित हुआ है। अभी इस वायरस का ज्यादा मामला भारत में नहीं देखने को मिल रहा है। वहीं पानीपत की स्थिति अभी सामान्य है।

सीएमओ ने वायरस की जानकारी देते हुए बताया कि खांसी-जुकाम होने पर वायरस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ज्यादा लक्षण बच्चों और बुजुर्गों में दिखाई देते हैं। बच्चों या बुजुर्गों को गंभीर खांसी जुकाम हो रहा है या वो कई दिनों से बीमार चल रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से चेकअप करवाएं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्देश जारी हुए हैं कि अभी इसको लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। पानीपत की स्थिति सामान्य है अभी तक कोई एचएमपीवी वायरस से पीड़ित नहीं है। अगर कोई भी वायरस से पीड़ित मरीज में लक्षण मिलते हैं तो बच्चों और वयस्कों के लिए आईसीयू तैयार कर दिए गए हैं।

आपको बता दें कि भारत के कई राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले देखने को मिले हैं। सरकार ने भी इसके लिए कमर कस ली है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है।

सरकार ने इस वायरस को लेकर सभी राज्‍यों से सावधानी और सतर्कता बरतने को कहा है। इस वायरस को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों ने अलर्ट जारी किया है। देश में अब तक कर्नाटक (2), गुजरात (1) और तमिलनाडु (2) समेत एचएमपीवी के सात मामले सामने आए हैं। सभी मामले 3 महीने से 13 साल की उम्र के बच्चों में पाए गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 Jan 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story