राजनीति: झुग्गी वासियों के लिए घर बना रही मोदी सरकार रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि हमें जमीन दीजिए हम झुग्गी वालों के लिए घर बनाएंगे। केजरीवाल के पत्र पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने तल्ख टिप्पणी की।
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में झुग्गी वासियों के लिए घर बनाने का कार्य पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार कर रही है। सरकार पहले ही झुग्गी वासियों को फ्लैट दे चुकी है और आगे भी हम इस दिशा में काम करेंगे।
उन्होंने दावा किया कि लगभग 10 हजार फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं और सरकार इन फ्लैट्स को झुग्गी वासियों को देने के लिए आगे बढ़ रही है। मोदी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने अब तक 6.30 लाख झुग्गीवासियों को पक्के फ्लैट दे दिए हैं। इसके अलावा, 11 करोड़ शौचालय भी बनाए गए हैं। जिनके पास पक्का घर नहीं है, उन्हें पक्का घर भी प्रदान किया जाएगा।
बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद झुग्गी वासियों को राशन कार्ड, ओल्ड पेंशन, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ मिलेगा। केजरीवाल के दावों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 10 साल का समय मिला, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। अब जो काम वह कर रहे हैं, वह प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली में भाजपा की सरकार करेगी।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने ड्राइवर से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को गाड़ी से कुचल दिया जाए। यह निंदनीय है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2025 7:26 PM IST