राजनीति: जीतू पटवारी के 'गुटबाजी' वाले बयान पर बोले मध्य प्रदेश के मंत्री, 'कैंसर का इलाज संभव'

जीतू पटवारी के गुटबाजी वाले बयान पर बोले मध्य प्रदेश के मंत्री, कैंसर का इलाज संभव
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के पार्टी के अंदर गुटबाजी को कैंसर बताने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार में लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा पटवारी ने सही बात कही है लेकिन पहचानने में देर कर दी है, हालांकि कैंसर का इलाज संभव है।

भोपाल, 21 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के पार्टी के अंदर गुटबाजी को कैंसर बताने को लेकर राज्य की भाजपा सरकार में लोक स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा पटवारी ने सही बात कही है लेकिन पहचानने में देर कर दी है, हालांकि कैंसर का इलाज संभव है।

जीतू पटवारी ने 17 जनवरी को एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था, "गुटबाजी पार्टी में कैंसर की तरह है, जिसे खत्म होना चाहिए, नहीं तो पार्टी खत्म हो जाएगी।"

मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस में गुटबाजी इतनी गहरी हो गई है कि वह इससे छुटकारा नहीं पा सकेगी। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी कोई नई बात नहीं है, लेकिन पटवारी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद इसमें और तेजी आई है। उन्होंने कहा, "दिग्विजय सिंह और कमल नाथ जैसे वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है। प्रदेश की जनता ने भी कांग्रेस को नकार दिया है। इसलिए जीतू पटवारी ने जो कहा है, वह सही है।"

उन्होंने कहा कांग्रेस जिस गुटबाजी में डूबी हुई, उससे वह उबर नहीं पाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि पार्टी को अब खत्म होना पड़ेगा। मुझे लगता है कि कांग्रेस उसी ओर आगे बढ़ रही है। जनता उनको पहले ही बुरी तरह नकार चुकी है।

जीतू पटवारी की टिप्पणी वाला यह वीडियो समाने आने के बाद उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उनके यहां कोई गुटबाजी नहीं है, सभी मिलकर और एकजुट होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम एकजुट होकर भाजपा को उखाड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराएंगे।"

पटवारी के बयान को नकारते हुए उन्होंने कहा हमारे यहां कांग्रेस में एकजुटता है, जिसके कारण लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी वाराणसी में सात राउंड की मतगणना तक पीछे रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jan 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story