राजनीति: अनुराग ठाकुर से बड़ी आपदा हिंदुस्तान में कोई नहीं प्रवीण कुमार

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। दिल्ली की सत्ता पर तीसरी बार काबिज होने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में जनकपुरी विधानसभा से आप के प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
आप प्रत्याशी प्रवीण कुमार ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि योगी आदित्यनाथ साल 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, उससे पहले मैंने पहली बार काउंसलर का चुनाव लड़ा था। जब वह यहां आए थे तो उन्होंने मेरे खिलाफ डोर-टू-डोर कैंपेन किया था। लेकिन, यहां की जनता ने मुझ पर विश्वास जताया। सीएम योगी और पीएम मोदी में से कोई भी आ जाए, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार हम जनकपुरी में भारी वोटों के साथ जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, "भाजपा नेता अनुराग ठाकुर से बड़ी आपदा इस हिंदुस्तान में कोई नहीं है। चाहे योगी आदित्यनाथ आ जाएं या फिर पीएम मोदी आ जाएं। जनकपुरी की जनता अपने बेटे प्रवीण कुमार को ही जिताएगी।"
पंजाब के नाभा से आम आदमी पार्टी के विधायक देव मान ने आप प्रत्याशी प्रवीण कुमार के समर्थन में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोग आप के काम से काफी खुश हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विकास के लिए बहुत काम किया है। मुझे उम्मीद है कि आप दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, "अनुराग ठाकुर कुछ भी कहते रहते हैं, लेकिन आप खुद देख सकते हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हुए हैं और विदेश में भी दिल्ली के विकास की चर्चा होती है।"
जनकपुरी के आप के पार्षद दीपक आहूजा ने कहा कि जैसे दिल्ली के सभी लोग पंजाब में चुनाव प्रचार करने गए थे और वहां परिवर्तन आया। हमारी पार्टी ने वहां 92 सीटों पर जीत हासिल की। वैसे ही दिल्ली में आप 65 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है और कांग्रेस-भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 7:36 PM IST