महाकुंभ 2025: महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्था से संतुष्ट हैं श्रद्धालु

महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्था से संतुष्ट हैं श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक कई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। देश-विदेश से यहां पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में स्नान कर खुद को पवित्र कर रहे हैं। श्रद्धालु यहां पर साधु-संतों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं और विभिन्न पंडालों में आयोजित कीर्तन-भजन में शामिल होकर भक्तिमय माहौल के अनुभव को महसूस कर रहे हैं।

प्रयागराज, 21 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक कई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। देश-विदेश से यहां पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और संगम में स्नान कर खुद को पवित्र कर रहे हैं। श्रद्धालु यहां पर साधु-संतों का आशीर्वाद भी ले रहे हैं और विभिन्न पंडालों में आयोजित कीर्तन-भजन में शामिल होकर भक्तिमय माहौल के अनुभव को महसूस कर रहे हैं।

गुजरात, राजस्थान और कानपुर से आए कुछ श्रद्धालुओं से समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बात की। गुजरात से प्रयागराज की धरती पर पहुंचे भरत सोनी ने कहा, "मैं यहां पर 12 जनवरी को पहुंचा था। 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत की। मैंने इससे पहले आज तक इतना भव्य महाकुंभ का आयोजन नहीं देखा। यहां पर स्नान कर मन प्रसन्न है। यहां पर योगी सरकार के द्वारा स्वच्छता का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है। सुबह चार बजे से सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर लग जाते हैं। इसके अलावा यहां पर आम लोगों में भी एक प्रेरणा आई है कि कुंभ में स्वच्छता बनाए रखने के लिए उन्हें भी योगदान देना चाहिए। जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं। किसी को कहीं पर कचरा नजर आता है तो कूड़े को कूड़ेदान में डाल दिया जा रहा है।"

राजस्थान से आए महेंद्र ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा लगा है। स्नान कर माथे पर चंदन का लेप लगाया है। इससे मन काफी शांत महसूस कर रहा है। योगी सरकार ने भव्य महाकुंभ का आयोजन किया है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से आए प्रियांशु ने बताया कि योगी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। यहां पर 26 फरवरी तक मेला देखने की इच्छा हो रही है।

गुजरात से आई प्रीति राज गोस्वामी ने कहा कि यहां आकर स्नान कर बहुत अच्छा लग रहा है। हमें यहां की व्यवस्था काफी अच्छी लग रही है। इस मेले में सनातनी लोगों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jan 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story