राजनीति: केजरीवाल की फितरत पूर्वांचल को बदनाम करना रविशंकर प्रसाद

केजरीवाल की फितरत पूर्वांचल को बदनाम करना  रविशंकर प्रसाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्वांचल के मुद्दे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की फितरत पूर्वांचल को बदनाम करने की है।

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्वांचल के मुद्दे पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की फितरत पूर्वांचल को बदनाम करने की है।

रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, "क्या दिल्ली में कांग्रेस पार्टी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ रही है? क्या दिल्ली में कांग्रेस की आप के साथ मिलीभगत चल रही है? मैं इतना ही कहूंगा कि एक बार राहुल गांधी चुनाव-प्रचार के लिए निकले थे, उन्होंने नालों का वीडियो बनाकर दिखाया और थोड़ी बहुत दिल्ली सरकार की आलोचना की, फिर चले गए।"

उन्होंने कहा, "एक नेता अरविंद केजरीवाल हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या दिल्ली के एलजी या फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, किसी भी पर टिप्पणी करना नहीं छोड़ते हैं। मगर जब राहुल गांधी की बात आती है तो वह चुप हो जाते हैं। यही उनका रिश्ता है। इसलिए दोनों मिलकर चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल जीतें और भाजपा हारे। लेकिन दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार भाजपा जीते और आप-कांग्रेस को हार का सामना करना पड़े। दिल्ली की जनता चाहती है कि डबल इंजन की सरकार दिल्ली का विकास करे।"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह भी पूर्वांचली हैं और बिहार से हैं। दिल्ली के विकास में पूर्वांचल के लोगों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है। यहां बड़े-बड़े अधिकारी, इंजीनियर, डॉक्टर, मजदूर और रिक्शा तथा ठेले वाले हैं, जिन्होंने हर तरह के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। वे पिछले कई साल से यहां बसे हुए हैं।

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि एक भी पूर्वांचली को अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देना चाहिए। केजरीवाल ने कितने बिहारियों को पैदल चलवाया था और अब वह पूर्वांचल को बदनाम कर रहे हैं। मेरा मानना है यही उनकी फितरत है। उन्होंने दिल्ली में सिर्फ भ्रष्टाचार किया और शीश महल बनवाया। इसके बाद वह शराब घोटाले में जेल भी गए। अब दिल्ली को इनसे निजात चाहिए। मैं जनता से अपील करूंगा कि आप को वोट न दें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Jan 2025 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story