राजनीति: केजरीवाल को सता रहा तिहाड़ जेल जाने का डर अभय दुबे

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आम आदमी पार्टी को देश की अब तक की सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया।
अभय दुबे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "केजरीवाल एक बार फिर तिहाड़ जेल में जाने से डर रहे हैं। इसलिए वह खुद को ईमानदार दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। शराब घोटाला, अस्पताल घोटाला और भवन निर्माण घोटाला में शामिल रहे केजरीवाल अब हमें ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे हैं। आम आदमी पार्टी आजाद भारत में सबसे भ्रष्ट पार्टी है। इनके मंत्री अभी जमानत पर हैं। चुनाव खत्म होते ही फिर से जेल जाने का नंबर लगेगा।"
कांग्रेस प्रवक्ता आम आदमी पार्टी के उस पोस्टर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें केजरीवाल को ईमानदार और अन्य दलों के नेताओं को भ्रष्ट बताया गया है।
कांग्रेस द्वारा जारी ऑडियो पर पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि पवन खेड़ा और देवेंद्र यादव ने ऑडियो जारी किया था। अगर जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मांगती है तो बिल्कुल दिया जाएगा।
भाजपा के इस आरोप पर कि कांग्रेस ने चुनाव के बीच में हथियार डाल दिए हैं, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 27 जनवरी के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुनाव में प्रचार करता दिखाई देगा।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते कई कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि राहुल गांधी अब स्वस्थ हैं और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 29 जनवरी को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। इसके बाद 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2025 8:47 PM IST