मानवीय रुचि: गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फहराया तिरंगा, देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित

गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फहराया तिरंगा, देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्षा बंगले (मुख्यमंत्री आवास) में तिरंगा फहराया और सलामी दी। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत विभिन्न राज्यों में देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर वर्षा बंगले (मुख्यमंत्री आवास) में तिरंगा फहराया और सलामी दी। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत विभिन्न राज्यों में देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

फडणवीस ने एक्स पोस्ट में कहा, "गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई! आइए एकता और लोकतंत्र की भावना का जश्न मनाएं जो हमारे देश को मजबूत बनाती है।"

वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून में झंडा फहराया। उन्होंने देशवासियों से 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के लिए योगदान देने की अपील की।

सीएम योगी ने सभी देशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु, संपन्न, लोकतांत्रिक, गणतंत्र भारत के रूप में अपनी नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद ये देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, डॉ बीआर अंबेडकर, डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाई। आज जब इस अवसर पर जब हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं तो मैं मां भारती के उन महान सपूतों, शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाई।"

वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देहरादून में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए योगदान देने की अपील लोगों से की। उन्होंने कहा ये दिवस हमारे लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सैयद अब्दुल नजीर ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजयवाड़ा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हैदराबाद के परेड ग्राउंड स्थित वीरुला सैनिक स्मारक में पुष्पांजलि समारोह में भाग लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jan 2025 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story