अपराध: उत्तराखंड में सियासी तनाव विधायक उमेश कुमार-प्रणव सिंह चैंपियन के बीच झड़प

उत्तराखंड में सियासी तनाव  विधायक उमेश कुमार-प्रणव सिंह चैंपियन के बीच झड़प
उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर हुई मारपीट और गोलीबारी के बाद विधायक उमेश कुमार हाथ में पिस्टल लिए भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के पीछे जाते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने उनको रोक लिया।

हरिद्वार, 26 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर हुई मारपीट और गोलीबारी के बाद विधायक उमेश कुमार हाथ में पिस्टल लिए भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के पीछे जाते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने उनको रोक लिया।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि शहर के बीचो-बीच बाहर से बदमाश लाकर, उत्तर प्रदेश के लोग लाकर गोलीबारी कराई गई है, जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को सारी जानकारी दी गई है और पुलिस कार्रवाई करेगी।

इससे पहले, खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने एक्स पर लिखा, "कल (शनिवार को) निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद आज मेरे सरकारी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ कई सौ राउंड गोलियां चलाई।" इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ अंधाधुंध फायरिंग की।

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि रविवार दिन में एक घटना हुईं जिसमें पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा वर्तमान विधायक उमेश शर्मा के कैंप कार्यालय में फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जब पुलिस के संज्ञान में यह मामला आया तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा इसमें अभियोग पंजीकृत किया गया। जितने भी लोग इसमें सम्मिलित है उन पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। दोनों के मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। हम यह जांच कर रहे हैं कि प्रयोग में लाए गए हथियार अगर लाइसेंसी हैं तो क्या ये पब्लिक डोमेन में उपयोग में लाया गया हैं, इसको संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jan 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story