महाकुंभ 2025: महाकुंभ गंगा आरती में शामिल हुए श्रद्धालु, इंतजाम को लेकर की सरकार की तारीफ

महाकुंभ नगर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। संगम नगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी घाट पर जय त्रिवेणी जय प्रयाग आरती समिति की ओर से रोजाना शाम में गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिरकत कर रहे हैं।
गंगा आरती में शामिल होने पर श्रद्धालुओं ने खुशी जताई। दिल्ली से आए श्रद्धालु यश वालिया ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मुझे आरती में शामिल होकर काफी अच्छा लगा है। आज गणतंत्र दिवस है और सैनिक हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। मैं उनको धन्यवाद देता हूं कि वो हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं, जिनकी वजह से आज हम देश में सुरक्षित घूम पा रहे हैं। यहां के इंतजाम भी काफी अच्छे हैं।
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि मुझे आरती में शामिल होकर बहुत अच्छा लगा है। यहां का माहौल भक्तिमय था और गंगा आरती भी देखने लायक थी। मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैनिकों को धन्यवाद देता हूं, जिनकी वजह से हम कहीं भी घूम पा रहे हैं। साथ ही मैं प्रधानमंत्री मोदी को भी बधाई देता हूं, जो हमारे देश की इकोनॉमी को आगे बढ़ा रहे हैं।
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि गंगा आरती बहुत भव्य तरीके से की गई है। मुझे महाकुंभ में शामिल होकर काफी अच्छा लगा है, यहां सनातन धर्म को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो हमारे लिए अच्छी बात है। मैं सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करूंगा, जिन्होंने इतना बड़ा आयोजन कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
महिला श्रद्धालु ने कहा कि पहली बार महिलाएं गंगा आरती कर रही हैं। बनारस और हरिद्वार में आरती होती है, लेकिन वहां महिलाएं आरती नहीं करती हैं। मगर प्रयागराज में ऐसा पहली बार हो रहा है कि महिलाओं से भी आरती कराई जा रही है। इस बार का महाकुंभ अपने आप में अलौकिक और दिव्य है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2025 10:39 PM IST