मानवीय रुचि: मुडा घोटाला राजनीति से प्रेरित, कोर्ट से न्याय की उम्मीद सीएम सिद्दारमैया

बेंगलुरु, 28 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मुडा घोटाला मामले में उनकी पत्नी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी समन को लेकर मंगलवार को बड़ा बयान दिया।
सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ईडी ने समन जारी किया था, लेकिन उस पर अदालत ने स्टे ऑर्डर दिया है। अदालत में इस बात पर चर्चा चल रही है कि केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाना चाहिए या नहीं। जज ने ईडी से पूछा कि जब कोर्ट में जांच और बहस अब भी चल रही है, तो उन्हें समन जारी करने की इतनी जल्दी क्यों है। पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि केस सीबीआई को सौंपा जाएगा या नहीं। मुझे पूरा भरोसा है कि कोर्ट से मुझे न्याय मिलेगा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से महाकुंभ स्नान को लेकर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देने से सीएम सिद्दारमैया बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि इस बारे में मल्लिकार्जुन खड़गे ही कुछ कह सकते हैं। आप सीधे उनसे इस बारे में पूछिए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया की पत्नी बी.एम. पार्वती और शहरी विकास मंत्री बिरथी सुरेश को नोटिस जारी कर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) भूमि आवंटन घोटाले की चल रही जांच के तहत मंगलवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी द्वारा मुख्यमंत्री की पत्नी पार्वती को यह दूसरा नोटिस था। पहले मौके पर पार्वती ने खराब स्वास्थ्य, उम्र और ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने में असमर्थता का हवाला देते हुए दो सप्ताह का समय मांगा था। उन्होंने अधिकारियों से ऑनलाइन पेश होने की अनुमति देने की भी गुहार लगाई थी। हालांकि ईडी ने उनकी दलीलों पर विचार नहीं किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jan 2025 10:06 PM IST