मानवीय रुचि: ​​खली ने संगम में लगाई डुबकी, बेहतर व्यवस्था के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी का जताया आभार

​​खली ने संगम में लगाई डुबकी, बेहतर व्यवस्था के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी का जताया आभार
रेसलर दलीप सिंह उर्फ ​​खली ने बुधवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है।

महाकुंभ नगर, 29 जनवरी (आईएएनएस)। रेसलर दलीप सिंह उर्फ ​​खली ने बुधवार को महाकुंभ में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है।

खली ने महाकुंभ में बेहतर प्रबंधन के लिए सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारा सनातन धर्म आगे बढ़ रहा है। मैं पूरे हिंदू समाज से इस महाकुंभ में आने की अपील करता हूं। यहां की व्यवस्था चाक चौबंद है। इसका श्रेय सीएम योगी और पीएम मोदी का जाता है। आज हिंदू जनमानस जाग गया है। ऐसे में हमें अपने धर्म के लिए आगे आना चाहिए। आज सनातन धर्म का पताका पूरे विश्व में लहरा रहा है।

संगम तट पर खली के साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई। खली ने वहां मौजूद लोगों को निराश नहीं किया।

खली ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर महाकुंभ का वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं, महाकुंभ में मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई है। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई है। 25 शवों की पहचान हो चुकी है और बाकी पांच की पहचान की जा रही है। कुछ घायलों को उनके परिवार वाले लेकर चले गए है, जबकि 36 लोगों का इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।

आपको बता दें कि महाकुंभ में बुधवार सुबह उस समय भगदड़ मच गई, जब श्रद्धालु और संत पवित्र स्नान के लिए संगम की ओर बढ़ रहे थे। टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की अचानक उमड़ी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई। कथित तौर पर इनमें से कुछ ने 'संगम' तक पहुंचने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए, इससे वहां भगदड़ मच गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story