राजनीति: राघव चड्ढा ने रोहतास नगर में सरिता सिंह के समर्थन में किया प्रचार, 'आप' की जीत का किया दावा

राघव चड्ढा ने रोहतास नगर में सरिता सिंह के समर्थन में किया प्रचार, आप की जीत का किया दावा
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार सरिता सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। राघव चड्ढा ने जनता से सरिता सिंह को वोट देने की अपील की।

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार सरिता सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। राघव चड्ढा ने जनता से सरिता सिंह को वोट देने की अपील की।

चुनाव प्रचार के दौरान राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिए। राघव चड्ढा ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर कहा कि महाकुंभ हम सनातनी हिंदुओं के लिए आस्था और श्रद्धा का सबसे बड़ा महापर्व 144 साल बाद बनाया जा रहा है। आज सुबह भगदड़ की घटना में 30 लोगों की जान चली गई ये दुखद है। इस घटना से पूरे देश का दिल दहल गया। मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें। आप नेता ने कहा कि मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। सरकार ने जो प्रबंध किए हैं उसकी समीक्षा करके उन्हें और बेहतर बनाए, ताकि इस प्रकार की कोई भी घटना फिर ना हो।

उन्होंने कहा कि रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र में आज बहुत बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ। हमारी यहां की स्थानीय उम्मीदवार सरिता सिंह ने मुझे यहां बुलाया है। लोगों का प्यार और ऊर्जा देखकर साफ हो गया कि सरिता सिंह को यहां के लोग जीताने जा रहे हैं। लोगों का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है। जनता के बीच से आवाज आ रही है कि झाड़ू का बटन दबेगा, तो 25 हजार रुपये हर महीने बचेंगे। बिजली-पानी का बिल नहीं आएगा। महिलाओं को हर महीने 2100-2100 रुपये मिलेंगे। कुल मिलाकर हर परिवार की हर महीने 25 हजार रुपये की बचत होगी।

राघव चड्ढा ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी इन चुनावों में एक नीति के साथ, एक नैरेटिव के साथ और एक नेता एक चेहरे के साथ जा रही है। मुझे नहीं लगता कि दिल्ली के लिए किसी भी और पार्टी के पास कोई नीति, नैरेटिव या नेता है। आम आदमी पार्टी इस चुनाव में तमाम पार्टियों को पछाड़कर आगे निकलती नजर आ रही है।

आप नेता ने कहा कि आठ फरवरी का दिन आम आदमी पार्टी के लिए बहुत शुभ दिन होने वाला है। दिल्ली में एक बार फिर प्रचंड बहुत से आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सेवक के तौर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 10:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story