राजनीति: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को जन आंदोलन बनाने का प्रयास रोहित आर्य

भोपाल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए गठित इकाई के संयोजक पूर्व जस्टिस रोहित आर्य ने कहा है कि भाजपा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को जन आंदोलन बनाना चाहती है और इसके लिए सभी के अभिमत लेने के प्रयास जारी हैं।
राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए रोहित आर्य ने कहा, ''भाजपा के पॉलिटिकल एजेंडे में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की बात कही गई है, लेकिन हमारी कोशिश यह है कि हम इसे जन आंदोलन बनाएं। जन आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में हम लोग काम करेंगे ताकि आमजन का अभिमत तैयार करें और उनसे खुले मंच पर इस विषय पर चर्चा हो कि यह होना चाहिए या नहीं। इस पर हम लोग बात कर रहे हैं।''
उन्होने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि इसमें जनप्रतिनिधियों, विभिन्न वर्गों के लोगों, व्यापारियों, चैंबर ऑफ कॉमर्स, शिक्षा जगत से जुड़े लोगों आदि को शामिल होना चाहिए और अपना मत रखना चाहिए। बडे़ प्लेटफॉर्म के ऊपर 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर बात हो।
रोहित आर्य ने कहा कि अभी जो प्रस्ताव आया है, उसमें राज्यों के लिए कानून लागू करने का प्रस्ताव है। उनके सामने मूलतः यह सैद्धांतिक रूप से 'वन नेशन, वन इलेक्शन' सही है या नहीं, अब इसके लिए जनमानस में डिबेट चाहते हैं। रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट में प्रस्ताव आया है कि किस तरह धारा-82 और धारा-172 में संशोधन किया जाएगा ताकि किसी का नुकसान नहीं हो और एकरूपता बनी रहे।
उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद की रिपोर्ट में जिक्र है कि लगभग 2034 तक इसका क्रियान्वयन शुरू कर दिया जाएगा, जो अभी स्थिति है, उसमें हम महसूस करते हैं कि जनमानस को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का महत्व बताना है। लोगों को यह भी बताना है कि इसके क्या फायदे हैं। यह नहीं होने से राजनीतिक परिस्थितियों की अस्थिरता के कारण देश कितना पीछे जा रहा है। देश में आर्थिक सुधार का जो प्रोग्राम चलता है, वह पीछे हो जाता है, क्योंकि एजेंडा में चुनाव आ जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं है, बल्कि यह नेशनल एजेंडा है और इसमें जनता का साथ सर्वोपरि है। यही जनता के हित के लिए है। इसी कारण, इस पर देशव्यापी डिबेट होनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 10:22 PM IST