राजनीति: पिता संदीप दीक्षित के समर्थन में बेटी तारा यामिनी ने किया रोड शो, कहा- कांग्रेस के पक्ष में है माहौल

पिता संदीप दीक्षित के समर्थन में बेटी तारा यामिनी ने किया रोड शो, कहा- कांग्रेस के पक्ष में है माहौल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसी के चलते नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित की बेटी तारा यामिनी दीक्षित ने अपने पिता के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की।

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है। इसी के चलते नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित की बेटी तारा यामिनी दीक्षित ने अपने पिता के लिए प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और जनता से वोट की अपील की।

तारा यामिनी दीक्षित ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "मैं समझती हूं कि यह अब तक का सबसे अच्छा चुनाव है। किसी भी चीज को संभालना आप मेरे प‍िता संदीप दीक्षित से सीख सकते हैं। मेरे लिए यहां माहौल एकदम अच्छा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।"

भारतीय किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि हम लोग जीत रहे हैं और नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित के पक्ष में माहौल है। आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर उनके समर्थन में वोट की अपील की गई है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस के संदीप दीक्षित मैदान में हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने यहां से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। तीनों ही जीत का दावा कर रहे हैं और जानकार इन चेहरों की मौजूदगी की वजह से मुकाबले को त्रिकोणीय बता रहे हैं।

संदीप दीक्षित कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं। उनके लिए नई दिल्ली सीट पर चुनावी चुनौती सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजनीतिक विरासत से जुड़ी हुई है। शीला दीक्षित ने 2008 में इस सीट पर जीत हासिल की थी, जब यह सीट अस्तित्व में आई थी। इससे पहले वह गोल मार्केट से विधायक थीं। तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को 2013 के विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल से हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Feb 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story