मानवीय रुचि: दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

दिल्ली  उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
दिल्ली के सिविक सेंटर में शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, उनके कार्यों की सराहना की और आम लोगों से भी साफ-सफाई रखने की अपील की।

नई दिल्ली, 14 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के सिविक सेंटर में शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया, उनके कार्यों की सराहना की और आम लोगों से भी साफ-सफाई रखने की अपील की।

कार्यक्रम में दिल्ली के मेयर और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि सफाई कर्मचारी दिल्ली में साफ-सफाई और दूसरे कार्यों की जिम्मेदारी बड़ी शिद्दत के साथ निभा रहे हैं। उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार सम्मान मिलना चाहिए। कुछ क्षेत्रों, विशेषकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का रखरखाव अच्छा है, जबकि अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधार की आवश्यकता है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि एमसीडी क्षेत्र भी एनडीएमसी क्षेत्रों की तरह स्वच्छ और सुंदर बनें।

वी.के. सक्सेना ने कोविड-19 महामारी, यमुना की बाढ़ और जी-20 सम्मेलन के दौरान सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने दिल्ली की जनता से भी साफ-सफाई की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान जो कार्य दिल्ली में नहीं हो पाए थे, वे अब नई सरकार के दौरान पूरे होंगे।

उपराज्यपाल ने कहा कि जब हम राजधानी में गड्ढे और कचरा देखते हैं, तो यह चिंता उत्पन्न होती है कि क्या हम सही मायने में देश की राजधानी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

दिल्ली के मेयर महेश खींची ने कर्मचारियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी न सिर्फ दिल्ली को साफ करने में अहम योगदान दे रहे हैं, बल्कि किसी भी आपदा और विपदा में जब भी इनकी जरूरत पड़ी, इन्होंने बड़ी शिद्दत और जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Feb 2025 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story