अंतरराष्ट्रीय: इजरायल की लेबनान में एयर स्ट्राइक, हमास के सैन्य अधिकारी की मौत

यरुशलम, 17 फरवरी (आईएएनएस)। लेबनान में इजरायली हवाई हमले में हमास के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इजरायली सेना और शिन बेट घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के तटीय शहर सिडोन में मोहम्मद शाहीन को निशाना बनाया और उसे खत्म कर दिया।
बयान में शाहीन को 'लेबनान में हमास के संचालन विभाग का प्रमुख' बताया गया।
बयान के मुताबिक शाहीन ने ईरान के निर्देश और फंडिंग के जरिए लेबनान से इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया। इसमें उसको लेबनान से रॉकेट हमलों के पीछे 'ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत' बताया।
लेबनान स्थित हिजबुल्लाह समर्थक ब्रॉडकास्टर अल मायादीन ने बताया कि इजरायली ड्रोन हमले में सिडोन के एंट्री गेट पर एक कार को निशाना बनाया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो फुटेज में हाईवे पर एक वाहन में आग लगी हुई दिखाई दी, जिससे धुएं का काला बादल उठ रहा था।
यह हमला इजरायल द्वारा लेबनान से अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी की तय समय सीमा से एक दिन पहले हुआ। इजरायल को 18 फरवरी तक अपनी सेनाओं की वापसी करनी है।
युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 14 महीने से चल रही लड़ाई समाप्त हो गई है।
18 फरवरी की समयसीमा तब तय की गई थी जब इजरायल और लेबनान ने जनवरी के आखिर में तय की गई मूल समयसीमा को स्थगित करने पर सहमति जताई थी।
हालांकि, इजरायल नई समयसीमा के बाद भी दक्षिणी लेबनान में पांच स्थानों पर सैनिकों को बनाए रखने पर जोर दे रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Feb 2025 7:47 PM IST