अपराध: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल

नोएडा, 7 मार्च (आईएएनएस)। पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश चोरी की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कालिंदी कुंज हाईवे पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान अपाचे और केटीएम बाइक पर सवार तीन बदमाशों को देखा गया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बिना रुके बैरियर पार कर नाले की पटरी की तरफ भागने की कोशिश की।
पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों को चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान इरशाद, नसीम और सुमित के रूप में हुई है। इन बदमाशों के कब्जे से पांच मोबाइल, दो चोरी की मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, तीन खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राह चलते लोगों से मोबाइल लूटते थे। उन्होंने कई मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। इनसे बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है।
एक घटना के बारे में बदमाशों ने बताया कि 25 फरवरी को सेक्टर-19 नोएडा स्थित बारातघर के पास एक व्यक्ति से वनप्लस कंपनी का मोबाइल छीना था, जिसमें 2,500 रुपए कवर में रखे थे। उन्होंने जनवरी में सेक्टर-58 नोएडा से भी एक व्यक्ति से सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीना था।
पुलिस ने बताया कि इरशाद, शास्त्री पार्क, दिल्ली (21) में रहता है। वह बिहार के सुपौल का मूल निवासी है। जबकि, नसीम (22) और सुमित (21) दिल्ली के शास्त्री पार्क के निवासी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 March 2025 7:33 PM IST