राष्ट्रीय: गौतमबुद्धनगर त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की खास पहल

गौतमबुद्धनगर  त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की खास पहल
होली, रमजान और जुमे की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी तृतीय ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार ने कासना थाना क्षेत्र के ग्राम लड़पुरा, सिरसा समेत अन्य गांवों में ग्राम वासियों के साथ गोष्ठी आयोजित की।

गौतमबुद्धनगर, 12 मार्च (आईएएनएस)। होली, रमजान और जुमे की नमाज को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में डीसीपी, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी तृतीय ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार ने कासना थाना क्षेत्र के ग्राम लड़पुरा, सिरसा समेत अन्य गांवों में ग्राम वासियों के साथ गोष्ठी आयोजित की।

इस गोष्ठी में ग्रामीणों को शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

पुलिस ने जनता से सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की, ताकि सभी लोग अपने-अपने त्योहारों को शांति और उल्लास के साथ मना सकें।

गौरतलब है कि पुलिस लगातार पीस कमेटी के लोगों से मुलाकात कर अलग-अलग बैठक कर रही है और बताया जा रहा है कि होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा।

अगर कोई भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ-साथ पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग भी कर रही है और जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 March 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story