संस्कृति: बाबा महाकाल के दर्शन कर भावुक हुए सूफी गायक मास्टर सलीम

उज्जैन, 13 मार्च (आईएएनएस)। सूफी गायक मास्टर सलीम ने गुरुवार को उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकाल के दर्शन कर उनकी आंखें भर आईं। इस अवसर पर उन्होंने नंदी हॉल में भगवान शिव की साधना भी की।
दरअसल, सिंगर मास्टर सलीम ने उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के चांदी द्वार पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। गायक मास्टर सलीम ने बाबा महाकाल के दर्शन को लेकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आकर काफी शांति मिली है।
गायक मास्टर सलीम ने कहा, "आज मैंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और मुझे इतनी शांति महसूस हो रही है, मैं इसे शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता हूं। मैं उन लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी वजह से आज मैंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। मैं बताना चाहूंगा कि बाबा महाकाल मेरे सपने में कई सालों से आ रहे थे और आज उनके दर्शन कर यह सपना पूरा हो पाया है।"
बता दें कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव भक्तों पर होली का रंग चढ़ चुका है। हर साल यहां होली के अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की तादाद में भक्त उमड़ते हैं और भगवान महाकाल के साथ होली खेलते हैं।
ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही मंदिर में होली के पर्व का धूमधाम के साथ आगाज होता है। सबसे पहले भगवान महाकाल के दरबार में भस्म आरती होती है। इसके बाद भगवान महाकाल को फूल अर्पित किए जाते हैं। फिर दूध, दही, जल और भांग के साथ भगवान का अभिषेक किया जाता है और फिर फलों के रस से उन्हें स्नान कराया जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 3:51 PM IST