राष्ट्रीय: सीएम नीतीश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक, सामान्य प्रशासन विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं का किया निरीक्षण

सीएम नीतीश कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक, सामान्य प्रशासन विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं का किया निरीक्षण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहे।

पटना, 13 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, पुलिस महानिदेशक एवं अन्य विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गई हैं, उनका क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित कराएं और समय-सीमा के अंदर कार्यों को पूर्ण करें।

उन्होंने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गई थीं, उन सभी की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा दी जा चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग के विभिन्न कक्षों एवं प्रशाखाओं का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सामान्य प्रशासन विभाग के ई-ऑफिस का जायजा लिया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। कार्यालय में बेहतर माहौल रखें और कार्यों का ससमय निष्पादन करें। साफ-सफाई के साथ-साथ सारी व्यवस्थाओं का बेहतर ढंग से संचालन करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान कैफेटेरिया, आधुनिक लांज, पार्किंग, चेक-इन काउंटर समेत टर्मिनल के विभिन्न भागों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया।

मुख्यमंत्री बिहटा में बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण और निर्माणाधीन खगौल बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2025 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story