मानवीय रुचि: जैसलमेर भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जवानों ने मनाई होली, जमकर खेला रंग और गुलाल

जैसलमेर, 13 मार्च, (आईएएनएस)। राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने धूमधाम से होली का त्योहार मनाया।
जवानों ने इस अवसर पर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया और बॉलीवुड के लोकप्रिय गानों पर जमकर डांस किया।
वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों ने इस त्योहार के लिए विशेष व्यवस्था की थी। अधिकारियों ने "भारत माता की जय" के नारों के बीच जवानों को रंग लगाया और मिठाइयां बांटीं।
इस दौरान सभी जवानों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मिलकर देशवासियों को भी होली की बधाई दी और रंगों के त्योहार को भाईचारे और अमन-शांति के साथ मनाने का संदेश दिया।
इस जश्न में सैनिकों ने अपने अधिकारियों को कंधे पर उठा लिया और देशभक्ति के नारे लगाए।
बीएसएफ जवानों ने इस खास अवसर पर शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए सभी से इस त्योहार को आपसी भाईचारे और स्नेह के साथ मनाने की अपील की।
बीएसएफ के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौर ने कहा, "बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है। हम अपने परिवारों से दूर हो सकते हैं, लेकिन ये जवान हमारे परिवार हैं। हमारे जवान, जो अपने घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर सीमाओं की रक्षा करते हैं, इस अवसर पर अकेला महसूस न करें, इसलिए हम एक साथ होली मना रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 8:12 PM IST