राजनीति: जौलीग्रांट पहुंचने पर जुबिन नौटियाल का ढोल-नगाड़ों संग प्रशंसकों ने किया स्वागत

डोईवाला (उत्तराखंड), 13 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल को हाल ही में आईफा अवॉर्ड 2025 में बेस्ट मेल सिंगर का पुरस्कार मिलने पर पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। जुबिन को यह सम्मान यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए मिला है।
इस सफलता के बाद, नौटियाल गुरुवार को अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड पहुंचे और उनका स्वागत धूमधाम से किया गया। स्वागत के बाद जुबिन नौटियाल एयरपोर्ट से अपने घर देहरादून को रवाना हुए।
दोपहर करीब 2:20 बजे जुबिन नौटियाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर जुबिन का पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। फूलों की बारिश और जोश भरे गीतों से गायक जुबिन का स्वागत हुआ, जिससे समां और भी ज्यादा उत्साहमय हो गया।
इस दौरान जुबिन नौटियाल ने कहा, "यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं है, यह पूरे उत्तराखंड का है। लोगों में ऐसा उत्साह देखकर एक कलाकार को लगता है कि उसकी मेहनत रंग लाई है। उत्तराखंड के युवाओं से मैं यही कहना चाहता हूं कि कोई भी लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल नहीं है। बस आपको दृढ़ संकल्प, उम्मीद और अपनों का आशीर्वाद चाहिए।"
उल्लेखनीय है कि 'आईफा 2025' में बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल ने अपने नाम किया। जुबिन को यह अवॉर्ड यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए मिला था। वहीं, बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला था, श्रेया को 'भूलभुलैया 3' के गाने 'मेरे ढोलना' के लिए यह अवॉर्ड मिला था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2025 8:48 PM IST