समाज: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में होली की धूम, उत्तर भारतीयों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया त्योहार

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में होली की धूम, उत्तर भारतीयों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया त्योहार
देश के कई हिस्सों में हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर के उन इलाकों में भी होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जहां उत्तर भारत से आए लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं।

तिरुचिरापल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के कई हिस्सों में हर्षोल्लास से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर के उन इलाकों में भी होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जहां उत्तर भारत से आए लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं।

तिरुचिरापल्ली के पेरिया कम्मालार स्ट्रीट, चिन्ना कम्मालार स्ट्रीट, चिन्ना चेट्टी स्ट्रीट, नाडुकुजिली स्ट्रीट और जाफरशा स्ट्रीट जैसे क्षेत्रों में इस त्योहार को खास उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है।

हर साल मार्च महीने में रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। तिरुचिरापल्ली में इस त्योहार के दौरान बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने एक-दूसरे पर गुलाल फेंका और रंग लगाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही, उन्होंने मिठाइयां बांटी और इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। यह त्यौहार उत्तर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खुशी व सौहार्द की भावना का प्रतीक भी है।

बता दें कि देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खूब होली खेल रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2025 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story