संस्कृति: दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा के आवास पर होली की धूम, कार्यकर्ताओं संग मनाया रंगों का त्योहार

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)। देश के कई हिस्सों में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में भी जगह-जगह पर होली की धूम देखने को मिल रही है। होली के मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने आवास पर भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से प्रवेश वर्मा जी के समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें होली की बधाई देने और त्योहार की खुशियां मनाने पहुंचे। इस खास मौके पर भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा और दिल्ली के पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रवेश वर्मा को होली की शुभकामनाएं दीं। पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजिंदर सिंह बग्गा और पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और इसे खुशी और उमंग के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा अवसर है जब हम एक-दूसरे से मिलकर खुशियां साझा करते हैं और पुराने मतभेदों को भुलाकर नया आरंभ करते हैं।
पूर्व मेयर सरदार अवतार सिंह ने आगे कहा कि आज की होली इस बार विशेष है, क्योंकि यह 27 साल के वनवास के बाद भाजपा की पहली होली है।
इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने भी सभी उपस्थित जनों को होली की शुभकामनाएं दीं और सभी को भाईचारे, एकता और समाज में सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी भाजपा कार्यालय में होली खेली। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। सीएम ने कहा, "दिल्ली की जनता को मेरी तरफ से होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। दिल्ली की नई छवि बनाने के लिए हमारी पूरी सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करेगी और जनता की सभी उम्मीदें पूरी की जाएंगी।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 12:46 PM IST