खेल: प्रशंसकों ने कहा 'मुंबई के खिताब जीतने की उम्मीद'

मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार शाम 7.30 बजे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जिसके लिए मुंबई के प्रशंसकों का दावा है कि घरेलू टीम इस बार खिताब जीतेगी।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस एक बार फिर खिताबी जंग में आमने-सामने हैं। दोनों टीमें पहले सीजन के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ी थीं लेकिन तब मुंबई ने जीत हासिल की थी। दिल्ली का यह लगातार तीसरा फाइनल है लेकिन उन्हें अभी भी पहली ट्रॉफी का इंतजार है।
लीग स्टेज में दिल्ली टॉप पर रही, जबकि मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है। मैच से पहले मुम्बईकर क्रिकेट स्टेडियम पहुंच रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर बहुत ही रोमांचित है और वे इच्छा व्यक्त कर रहे हैं कि मुंबई इंडियंस आज फाइनल मैच जीते।
मुंबई की खिलाड़ी रह चुकी मीनल चव्हाण ने कहा, ''मैं प्लेयर रह चुकी हूं। दोनों टीमों को सपोर्ट करेंगे लेकिन मेरा पक्ष मुंबई के लिए है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। पूरी उम्मीद है कि मुंबई दूसरी बार ट्रॉफी उठाएगी। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा है।''
ब्ल्यू जर्सी में फाइनल देखने पहुंची एक अन्य महिला प्रशंसक ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि मुंबई शत प्रतिशत खिताब जीतेगी।'' उन्होंने कहा, ''हालांकि दिल्ली के पास मेग लेनिंग और जेमिमा रोड्रिग्स जैसी अच्छी खिलाड़ी हैं लेकिन मुंबई को खिताब जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2025 6:52 PM IST