राजनीति: औरंगजेब की कब्र हटाने पर मुस्लिम समुदाय बोला, "माहौल किया जा रहा है खराब"

औरंगजेब की कब्र हटाने पर मुस्लिम समुदाय बोला, माहौल  किया जा रहा है खराब
मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में माहौल गरमा गया है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कब्र हटाने को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुके हैं। इसे लेकर छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है।

मुंबई, 16 मार्च (आईएएनएस)। मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर महाराष्ट्र में माहौल गरमा गया है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कब्र हटाने को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान कर चुके हैं। इसे लेकर छत्रपति संभाजीनगर के खुल्दाबाद में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है।

विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल की ओर से औरंगजेब के मकबरे को हटाने की मांग पर मकबरे के केयरटेकर फिरोज अहमद कबीर अहमद ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि औरंगजेब के मकबरे को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान सरकार के हस्तक्षेप की जरूरत है। चूंकि औरंगजेब ने भारत पर 50 साल तक शासन किया, इसलिए अधिकारियों को स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिए। नेताओं की ओर से लगातार ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जिससे माहौल खराब किया जा रहा है। जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

शेख सादिक ने बताया कि औरंगजेब की कब्र को देखने के लिए काफी संख्या में टूरिस्ट आते थे। लेकिन, मौजूदा समय में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि यहां पर टूरिस्ट नहीं आ रहा है। जिससे टूरिज्म को काफी नुकसान हुआ है। यहां पर दुकानदारों की दुकानदारी चौपट हो गई है। सरकार को चाहिए कि पूरे मामले को देखे, जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने 15 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। विनोद बंसल ने पोस्ट में लिखा, "17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज की पावन जयंती है। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य व उसकी रक्षा हेतु अपनी तीन पीढ़ियां लगा दीं और आतंकी मुगलों को नाकों चने चबवा दिए। देश के स्व की पुन: स्थापना तथा पराधीनता के चिन्हों और पराधीन मानसिकता का पराभव अब होना ही चाहिए। औरंगजेब के बाद अब उसकी कब्र की समाप्ति का समय भी आ रहा है। विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता उस दिन संपूर्ण महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को हटाने हेतु प्रदर्शन कर स्थानीय जिलाधीश के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देकर कहेंगे कि शिवाजी महाराज की पावन धरा से औरंगजेब की कब्र और औरंगजेबी मानसिकता का समूल नाश हो।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2025 9:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story