राजनीति: ग्रेटर नोएडा और अमेरिका की लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी बनाने पर चर्चा तेज

ग्रेटर नोएडा और अमेरिका की लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी बनाने पर चर्चा तेज
ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। मंगलवार को लोउडन काउंटी सिटी के प्रतिनिधि ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां दोनों शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई।

ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा और अमेरिका के लोउडन काउंटी को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है। मंगलवार को लोउडन काउंटी सिटी के प्रतिनिधि ग्रेटर नोएडा पहुंचे, जहां दोनों शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया और विकास योजनाओं पर चर्चा की गई।

बैठक में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ एन.जी. रवि कुमार की अध्यक्षता में वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में अमेरिका के वर्जीनिया स्थित लोउडन काउंटी सिटी के इकोनॉमिक डेवलपमेंट विभाग के कार्यकारी निदेशक बडी राइजर अपनी टीम के साथ शामिल हुए।

इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई। इसमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर), रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो कनेक्टिविटी, एक्सप्रेसवे, हरित क्षेत्रों का विकास, प्रमुख कंपनियों की स्थापना, शिक्षण संस्थान, डाटा सेंटर हब, आईआईटीजीएनएल, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब जैसी योजनाएं शामिल थीं। इसके अलावा, प्राधिकरण ने शहर में वेस्ट कलेक्शन सिस्टम की कार्यप्रणाली से भी अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया।

सीईओ एन.जी. रवि कुमार ने बैठक में कहा कि ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को आधुनिक संस्कृति और तकनीकी विकास से अवगत कराना बहुत आवश्यक है।

बैठक में लोउडन काउंटी के प्रतिनिधियों ने भी वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी साझा की और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को अपने शहर में आने का आमंत्रण दिया।

गौरतलब है कि दोनों शहरों को सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। इस साझेदारी के तहत शिक्षा, व्यापार, संस्कृति, बायोटेक, कृषि, फार्मास्यूटिकल, सूचना और तकनीक जैसे क्षेत्रों में प्रत्यक्ष आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, दोनों शहरों के प्रतिनिधि एक-दूसरे के यहां जाकर अध्ययन कर सकेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story