राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली ने परिवार का बढ़ाया मान, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में प्राप्त किया दूसरा स्थान

सुल्तानपुर, 18 मार्च (आईएएनएस)। सुल्तानपुर के अब्दुल्ला अली ने यूपी पुलिस भर्ती में दूसरी रैंक हासिल की है। उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ पूरे जिले का मान भी बढ़ाया है। अब्दुल्ला ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार को दिया।
दरअसल नगर के डिहवा स्थित आवास विकास कॉलोनी के रहने वाले लियाकत अली पढ़े-लिखे नहीं हैं और पेशे से धोबी हैं। कपड़े धुल कर और उन्हें प्रेस कर वह अपने पूरे परिवार को पालते हैं। उनकी पत्नी आसमा बानो भी पढ़ी-लिखी नहीं हैं। इसके बावजूद उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी।
बड़े बेटे हैदर अली का 69,000 शिक्षक भर्ती में पहले ही शिक्षक के रूप में चयन हो चुका है। वहीं पांच दिन पूर्व जब यूपी पुलिस भर्ती का रिजल्ट आया तो इनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। इनके छोटे बेटे अब्दुल्ला अली का भी सलेक्शन इसमें हो गया। यह खुशी और अधिक हो गई, जब उन्हें पता चला कि बेटे ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। माता-पिता ने अपने संघर्ष का परिणाम देखकर आज प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि योगी बाबा की सरकार में बच्चे मेहनत कर रहे हैं और उन्हें उसका परिणाम भी मिल रहा है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूरे प्रदेश में दूसरे पोजीशन पर आने वाले अब्दुल्ला ने सफलता का पूरा श्रेय माता-पिता और परिवार वालों को दिया। उन्होंने बताया, "पिछली कई असफलताओं में परिवार वालों ने न सिर्फ साथ दिया बल्कि हमेशा मेरा हौसला ही बढ़ाया।" जिले से ही अपनी पढ़ाई करने वाले अब्दुल्ला एग्रीकल्चर में स्नातक के साथ बीएड कर चुके हैं और सीटेट भी निकाल चुके हैं। अब्दुल्ला कई वेकैंसी निकाल चुके हैं, तो कई के मेंस देने वाले हैं। भविष्य में उनकी योजना पीसीएस क्वालीफाई करने की है।
पिता ने बेटे की तारीफ करते हुए कहा, "जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहें भगवान उन्हें उसमें सफल करे। योगी बाबा की सरकार में वो और आगे बढ़ें। मेरा सभी से निवेदन है कि पढ़ने वाले बच्चे कभी निराश नहीं हों। उन्हें नौकरी अवश्य मिलेगी। जो भी लक्ष्य है, वो एक दिन जरूर पूरा होगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 March 2025 9:17 PM IST