दुर्घटना: देवघर में इंडियन ऑयल डिपो के पास लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, खाली करा लिए गए थे आसपास के गांव

देवघर में इंडियन ऑयल डिपो के पास लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, खाली करा लिए गए थे आसपास के गांव
झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के कैंपस में मंगलवार को भयावह आग लग गई। हालात ऐसे हो गए कि कैंपस के पास स्थित गांवों को एहतियाती तौर पर खाली कराना पड़ा। जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को भी वहां से हटा दिया गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की करीब पांच घंटे की कोशिशों के बाद शाम करीब आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया है।

देवघर, 18 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल के डिपो के कैंपस में मंगलवार को भयावह आग लग गई। हालात ऐसे हो गए कि कैंपस के पास स्थित गांवों को एहतियाती तौर पर खाली कराना पड़ा। जसीडीह स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेनों और मालगाड़ियों को भी वहां से हटा दिया गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की करीब पांच घंटे की कोशिशों के बाद शाम करीब आठ बजे आग पर काबू पा लिया गया है।

इंडियन ऑयल का यह डीपो जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित है। आग सबसे पहले पास स्थित बदलाडीह गांव की झाड़ियों में लगी। देखते-देखते ऊंची लपटें उठने लगीं और आसपास के कई किलोमीटर में धुएं का गुबार फैल गया। आग भी बढ़ते-बढ़ते इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के डिपो परिसर तक पहुंच गई। आग को नियंत्रित करने के लिए इंडियन ऑयल ने अपने अग्निरोधी फीचर्स को सक्रिय किया।

आग की भयावहता को देखते हुए पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। पुलिस-प्रशासन भी तत्काल चौकस हुआ। लोगों से घर छोड़कर खुली जगहों में जाने की अपील की गई। इसके बाद लोग अपने-अपने घरों से निकल आए। पुलिस प्रशासन ने डिपो के पास सुरक्षा घेरा बना लिया। एक साथ दमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं और आग बुझाने की कोशिशें शुरू हुईं। करीब चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

इसके पहले शुक्रवार की रात को जसीडीह-चकाई मुख्य पथ पर अस्थायी बस पड़ाव के पास आग लगने से 15 से ज्यादा छोटी दुकानें जलकर राख हो गई थीं। होली का दिन होने की वजह से उस दिन ज्यादातर दुकानें बंद थीं। सोमवार को भी झारखंड के चाईबासा जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गितिलिपी गांव में पुआल के ढेर में भीषण आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story