राजनीति: सामाजिक और धार्मिक सौहार्द से ही देश में खुशहाली संभव ललन कुमार

सामाजिक और धार्मिक सौहार्द से ही देश में खुशहाली संभव  ललन कुमार
महागठबंधन के घटक कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों द्वारा संयुक्त रूप से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार की अगुवाई में शाहकुंड प्रखंड के जामियां हुसैनियां मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।

भागलपुर, 24 मार्च (आईएएनएस)। महागठबंधन के घटक कांग्रेस, राजद और वामपंथी दलों द्वारा संयुक्त रूप से बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सुल्तानगंज विधानसभा से महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी ललन कुमार की अगुवाई में शाहकुंड प्रखंड के जामियां हुसैनियां मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।

इस इफ्तार में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए रोजेदारों ने शिरकत की। इस मौके पर भारी संख्या में हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लेकर आपसी प्रेम एवं भाईचारे की मिसाल पेश की। सभी लोगों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए दुआएं की।

दावत-ए-इफ्तार के उपरांत अपनी बातें रखते हुए ललन कुमार ने कहा कि आज देश में जानबूझकर राजनीतिक लाभ के लिए धार्मिक आधार पर भेदभाव की स्थिति उत्पन्न की जा रही है, जो बेहद दुखद है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निरंतर इसका विरोध कर रही है और देश की सामाजिक-धार्मिक धरोहर को बचाने के लिए कृतसंकल्पित है।

उन्होंने कहा कि इन दिनों पवित्र रमजान का महीना चल रहा है। यह महीना दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है। रमजान का यह पाक महीना न केवल इबादत का समय है बल्कि यह एकता, भाईचारे और साझा सुख-दुख का प्रतीक भी है।

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को आपसी भाईचारे को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत रविवार और सोमवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया, जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की। देश के सर्वांगीण विकास में सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों की सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण है। सामाजिक-धार्मिक सौहार्द के बिना देश में खुशहाली की कल्पना व्यर्थ है।

इस दावत-ए-इफ्तार में पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार, गुलाम जिलानी वारसी, मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रामायण प्रसाद यादव, राजद अध्यक्ष सुल्तानगंज कैलाश प्रसाद यादव, बिहार प्रदेश कांग्रेस सचिव सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ दीपू, राजद अध्यक्ष कन्हैया प्रसाद, प्रदेश युवा महासचिव रंजन यादव समेत महागठबंधन के घटक दलों के कई नेताओं ने भाग लिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story