राष्ट्रीय: झारखंड में सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के सिलसिले में सुरक्षा बलों के सात जवानों सहित आठ लोग गिरफ्तार

रांची, 25 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल प्रतियोगिता परीक्षा-2024 के पेपर लीक विवाद से जुड़े मामले की जांच कर रही सीआईडी ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से सात लोग अलग-अलग सुरक्षा बलों के जवान हैं।
ये गिरफ्तारियां झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर हुई हैं। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कुंदन कुमार, रोबिन कुमार, अखिलेश कुमार, गौरव कुमार, अभिलाष कुमार इंडिया रिजर्व बटालियन-8 के जवान हैं। इनके अलावा रामनिवास राय असम रायफल का जवान है, जबकि निवास कुमार राय होमगार्ड का जवान है। इस मामले में कविराज नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि इस गिरोह का तथाकथित सरगना गोरखपुर का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग दो हजार पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी सीजीएल की यह परीक्षा 21-22 सितंबर, 2024 को राज्य में 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में तीन लाख चार हजार 769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और प्रश्नपत्रों में पिछले वर्षों की रद्द परीक्षाओं के प्रश्न बड़ी संख्या में दोहराए जाने के आरोपों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। रांची और हजारीबाग सहित राज्य के कई शहरों में इसे लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किए थे।
पेपर में कथित गड़बड़ी और उम्मीदवारों के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था। इसके बाद अपराध अनुसंधान विभाग थाना में कांड संख्या 01/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सीआईडी के अनुसंधान के दौरान पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्यों द्वारा अभ्यर्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्न देने के नाम पर धन उगाही की गई है, जिससे आम लोगों में प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह घर कर गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2025 9:55 PM IST