धर्म: सड़कों पर नमाज न पढ़ें मुस्लिम, परिवार के साथ मुल्क में अमन के लिए करें दुआ मौलाना राशिद फिरंगी महली

सड़कों पर नमाज न पढ़ें मुस्लिम, परिवार के साथ मुल्क में अमन के लिए करें दुआ  मौलाना राशिद फिरंगी महली
रमजान का आखिरी जुम्मा (शुक्रवार) 28 मार्च को पड़ रहा है। लखनऊ के मौलाना राशिद फिरंगी महली ने इस विषय पर गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने लोगों से सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की।

लखनऊ, 27 मार्च (आईएएनएस)। रमजान का आखिरी जुम्मा (शुक्रवार) 28 मार्च को पड़ रहा है। लखनऊ के मौलाना राशिद फिरंगी महली ने इस विषय पर गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने लोगों से सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की।

मौलाना राशिद फिरंगी ने कहा, "रमजान के आखिरी जुमे के दिन लोग बड़े पैमाने पर एहतमाम करते हैं। हमारे यहां लखनऊ ईदगाह में 12:45 मिनट पर नमाज है। लोग नमाज पढ़ने के लिए वक्त से पहले मस्जिद पहुंचें। वे सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ें, जिससे आने-जाने वालों को कोई दिक्कत या परेशानी न उठानी पड़े। अगर एक मस्जिद में जगह पूरी हो गई है, तो दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज अदा करें। अपने और घरवालों के साथ-साथ मुल्क में अमन कायम हो, इसके लिए सभी दुआ करें। फिलिस्तीन में अमन कायम हो, इसके लिए भी दुआ करें।"

सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की कई जनप्रतिनिधियों के बयानों को लेकर फिरंगी ने कहा, "किसी भी राजनयिक का मजहबी मामलों में कोई दखल नहीं होना चाहिए। हमारे जैसे मजहबी लोगों की यही कोशिश रहती है कि मुल्क के कानून के दायरे में रहते हुए अपने पर्व और त्योहारों को मनाएं। ऐसे में हम सबकी यही कोशिश रहेगी कि ईदगाहों और मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा की जाए।"

नमाज पर संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान पर मौलाना ने कहा, "कौन, क्या बयान दे रहा है, यह हमारा विषय नहीं है। लेकिन अगर कोई गलत बयानबाजी कर रहा है, तो उनके ऊपर सीनियर नेता बैठे हुए हैं। उन्हें इसे देखना चाहिए।"

वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना ने कहा, "इस विषय पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड जेपीसी के सामने अपनी तमाम दलीलों को रखा। लेकिन अफसोस की बात है कि इन ऑब्जेक्शन पर बदलाव नहीं किया गया। इसके बाद बोर्ड ने अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए धरना देने की अपील की। दिल्ली में बड़ा धरना दिया जाए, इसका एक ही मकसद है कि संसद हमारी आवाज सुनें और इस बिल को बिल्कुल कानूनी शक्ल न दी जाए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 March 2025 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story