व्यापार: गौतम अदाणी ने मुख्यमंत्री सोरेन के साथ झारखंड में निवेश के मुद्दे पर की चर्चा

रांची, 28 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने शुक्रवार देर शाम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात की। दो घंटे से भी ज्यादा वक्त तक चली इस मुलाकात में राज्य के औद्योगिक विकास की परियोजनाओं और पूंजी निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट के साथ लिखा गया है, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अदाणी समूह के चेयरमैन उद्योगपति गौतम अदाणी ने औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर झारखंड में निवेश से संबंधित कई विषयों पर चर्चा हुई।”
गौतम अदाणी शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे विशेष विमान से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और इसके बाद सीधे सीएम आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका औपचारिक तौर पर स्वागत किया।
उद्योगपति अदाणी ने सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। विभिन्न विषयों पर चर्चा के बाद वह रात करीब 10:30 बजे सीएम आवास से बाहर आए और सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
झारखंड के गोड्डा में अदाणी समूह की ओर से 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, समूह ने गोड्डा जिले के मोतिया गांव में 40 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई स्थापित करने की योजना पर काम शुरू किया है। इस परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की योजना है, जिससे 2,500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल में कोलकाता में आयोजित एक ग्लोबल बिजनेस समिट में देश भर के उद्योगपतियों और निवेशकों से झारखंड में निवेश का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि राज्य के विकास के लिए निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को राज्य सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2025 10:55 PM IST