राजनीति: सरकार का अगला निशाना ईसाई और दलित एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड

सरकार का अगला निशाना ईसाई और दलित  एनसीपी (एसपी) नेता जितेंद्र आव्हाड
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर देशभर में विवाद और चर्चा जारी है। इस बीच, एनसीपी (शरद पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस विधेयक का विरोध करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुंबई, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पर देशभर में विवाद और चर्चा जारी है। इस बीच, एनसीपी (शरद पवार) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस विधेयक का विरोध करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।

जितेंद्र आव्हाड ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि अभी सरकार मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है। इनका अगला निशाना ईसाई और दलित हैं। उन्होंने वक्फ का समर्थन करते हुए कहा कि वक्फ का मतलब किसी धर्मार्थ उद्देश्य के लिए दान देना है और इस दान का उपयोग समाज के हित में होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मुंबई में एक जमीन का मामला उनके पास आया था, जिसे वक्फ से जोड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया।

उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन समाज के कल्याण के लिए होनी चाहिए। यह जमीन किसी की नहीं हो सकती। यह किसी मुसलमान या किसी एक व्यक्ति की हो ही नहीं सकती। वक्फ इसका इस्तेमाल मुसलमानों के हित के लिए करता है। यह जमीन मुसलमानों के बाप-दादाओं ने दान दी है। तो इसका इस्तेमाल उन्हीं की तालीम के लिए होना चाहिए। कोई गलत करता है तो उसे जेल में डालो।

आव्हाड ने यह भी कहा कि देश में कई ऐतिहासिक स्थल और जमीनें वक्फ की हैं, जैसे दिल्ली में हुमायूं का मकबरा और लाल किला, जिनकी जमीन वक्फ के अधीन है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस तरह की जमीनों को अपने नियंत्रण में लेगी, तो भविष्य में ताजमहल जैसी धरोहरों को भी किसी और उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वक्फ की जमीन वक्फ के पास रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस कदम को बढ़ाती है, तो यह सिर्फ मुसलमानों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में यह अन्य समुदायों जैसे पारसी, जैन और दलितों के लिए भी खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से समाज में असंतोष पैदा होगा और इसका असर पूरे देश में महसूस किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 April 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story