अपराध: प्रयागराज में पुलिस की दो स्थानों पर छापेमारी, आठ जुआरी गिरफ्तार

प्रयागराज, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की पुलिस ने सोमवार को जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 7.76 लाख रुपए भी बरामद किए गए।
एडीसीपी अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में जुए और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दो जगह दबिश दी गई। इस दौरान पता चला कि कुछ लोग सट्टा और जुआ जैसे प्रतिबंधित खेल करवा रहे हैं। इसमें आठ लाख लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7.76 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 12 मोबाइल भी जब्त किए गए।
पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार लोग कुछ दिनों से सट्टा चला रहे थे। इसमें जो लोग लिप्त हैं, उनके नाम सामने आए हैं। गिरफ्तार किए गए आठ में से दो लोगों का आपराधिक इतिहास है।
बता दें कि प्रयागराज में जुए के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि शहर में जुए एवं ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ऑपरेशन क्लीन शुरू किया गया है।
बताया जा रहा है कि आईपीएल मैचों का भी सट्टा चल रहा है। इसको लेकर भी पुलिस सजग है। पुलिस का कहना है कि इसे रोकने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।
अभी हाल ही में धूमनगंज थाना क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया था। उसकी अभी जांच जारी है। सट्टा संचालित करने वाले गिरोह को पूरी तरह नष्ट करने की तैयारी पुलिस ने की है।
पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर इस तरह की अवैध गतिविधि को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। पुलिस की पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द प्रयागराज से इस तरह की अवैध गतिविधि को समाप्त कर दिया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2025 9:02 PM IST