दुर्घटना: राजस्थान जोधपुर में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जोधपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। राजस्थान के जोधपुर में सोमवार शाम मस्जिद के पास एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लोगों को रेस्क्यू किया।
जोधपुर में मस्जिद के पास बने एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। घटना के वक्त मकान में करीब 12 लोग मौजूद थे। सूचना पाकर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी। मकान के अंदर अधिक आग फैलने की वजह से रेस्क्यू टीम को लोगों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकांश लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, हादसे में तीन-चार लोगों के जख्मी होने की सूचना है।
मकान में एक छोटा बच्चा फंसा हुआ था, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मौजूद एसीपी मंगलेश चुंडावत ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "कॉल के माध्यम से हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि एक मकान में आग लगी है और एक परिवार उसमें फंसा हुआ है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार जारी है।"
उन्होंने बताया, "परिवार के कुछ सदस्य अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, कुछ और लोगों के अंदर होने की सूचना मिली है। अंदर अधिक मात्रा में लकड़ी के बुरादे और प्लाईवुड होने के बारे में पता चला है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।"
मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, घर में कार्यक्रम था और गैस की एक टंकी लगी हुई थी। आग की वजह से टंकी में आग लग गई। जितनी भी महिलाएं थीं, वे कमरे में चली गईं। धुआं बढ़ने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। घटनास्थल पर तीन-चार बच्चे, महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2025 9:11 PM IST