शिक्षा: स्किल यूनिवर्सिटी के कॉलेज में फीस वृद्धि से छात्र नाराज, फीस जमा करने से इनकार

स्किल यूनिवर्सिटी के कॉलेज में फीस वृद्धि से छात्र नाराज, फीस जमा करने से इनकार
दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से जुड़े जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र सोमवार को सड़कों पर उतर आए। बड़ी संख्या में छात्रों ने जहां एक ओर फीस वृद्धि का मामला उठाया, वहीं बढ़े हुए शुल्क को लेकर विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट किया है कि शुल्क वृद्धि के निर्णय की वापसी तक वे नया शुल्क नहीं भरेंगे। छात्रों ने बढ़ी हुई फीस वापस न होने पर वाइस चांसलर के खिलाफ प्रदर्शन की भी बात कही।

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी से जुड़े जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ छात्र सोमवार को सड़कों पर उतर आए। बड़ी संख्या में छात्रों ने जहां एक ओर फीस वृद्धि का मामला उठाया, वहीं बढ़े हुए शुल्क को लेकर विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट किया है कि शुल्क वृद्धि के निर्णय की वापसी तक वे नया शुल्क नहीं भरेंगे। छात्रों ने बढ़ी हुई फीस वापस न होने पर वाइस चांसलर के खिलाफ प्रदर्शन की भी बात कही।

छात्रों ने तुरंत प्रभाव से फीस वृद्धि वापस लेने की मांग भी प्रशासन के समक्ष रखी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुताबिक, यहां मौजूदा सत्र में लगभग 1,34,000 रुपए से लेकर 1,76,000 रुपए तक फीस बढ़ोतरी की गई है। विद्यार्थी परिषद व विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रों का कहना है कि प्रशासन के समक्ष अपने विषय रखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं, विद्यार्थियों को निष्कासन की धमकी दिए जाने के बाद सोमवार को ओखला कैंपस पर छात्रों ने तालाबंदी की और धरने पर बैठे। छात्रों का कहना है कि जब तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं होती तब तक वे यहां से लेकर वाइस चांसलर ऑफिस तक प्रदर्शन करते रहेंगे। आंदोलनरत विद्यार्थी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में तालाबंदी कर सड़क पर बैठ धरना दे रहे हैं।

सड़क पर उतरे छात्रों का कहना है कि वे फीस वृद्धि के अलावा मूलभूत सुविधाओं के अभाव, फंड के भारी हेरफेर तथा प्रशासन के तानाशाही रवैए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका यह प्रदर्शन जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज डायरेक्टर तथा दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के खिलाफ है। छात्रों की पहली मांग बढ़े हुए शुल्क की वापसी है।

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन पर फिलहाल प्रतिक्रिया नहीं दी है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लगातार शोषण तथा सुविधाओं के अभाव की बात प्रशासन के समक्ष रखी गई थी। इसके बावजूद विश्वविद्यालय ने कोई कदम नहीं उठाया। विश्वविद्यालय के इस रवैए के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में विद्यार्थी धरने पर बैठे हैं।

छात्रों का कहना है कि प्रशासन द्वारा बार-बार अनसुनी की गई उनकी मांगों और निष्कासन की धमकियों के चलते अभाविप के नेतृत्व में कॉलेज में तालाबंदी कर कई घंटों तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए सभी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग भी की।

अभाविप का कहना है कि जब तक बढ़ाई गई फीस वापस नहीं ली जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अभाविप के सार्थक शर्मा ने कहा कि डीएसईयू में अप्रत्याशित शुल्क वृद्धि छात्र छात्राओं के लिए अत्यंत चिंताजनक है। यहां के छात्र सिर्फ फीस की समस्या से नहीं, बल्कि मूलभूत सुविधाओं से भी जूझ रहे हैं, जिसके विरुद्ध अभाविप के नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 April 2025 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story