बॉलीवुड: पारंपरिक परिधान और सिर पर कलश रख कंगना रनौत ने किया सरकारी आवास में प्रवेश, दिखाई झलक

पारंपरिक परिधान और सिर पर कलश रख कंगना रनौत ने किया सरकारी आवास में प्रवेश, दिखाई झलक
अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने नई दिल्ली में आवंटित सरकारी आवास में शिफ्ट किया। शुभ काम के लिए कंगना ने पावन पर्व अक्षय तृतीया के दिन का चुनाव किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह सिर पर कलश रखकर प्रवेश करती नजर आईं।

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत ने नई दिल्ली में आवंटित सरकारी आवास में शिफ्ट किया। शुभ काम के लिए कंगना ने पावन पर्व अक्षय तृतीया के दिन का चुनाव किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने प्रशंसकों को झलक दिखाई, जिसमें वह सिर पर कलश रखकर प्रवेश करती नजर आईं।

कंगना ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नए घर में शिफ्ट होने के लिए पूजा करती दिखीं। अभिनेत्री सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने हुई हैं। कंगना ने प्रशंसकों को झलक दिखाते हुए कैप्शन में लिखा, "आखिरकार दिल्ली के एमपी हाउस में शिफ्ट होने के लिए समय मिल ही गया।"

इसके साथ ही उन्होंने अपने घर के मंदिर से एक और तस्वीर शेयर की और लिखा, "एक सदी पुराने एमपी हाउस को फिर से बनाना आसान नहीं था।"

सफल अभिनेत्री के साथ ही कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं।

कंगना रनौत ने कुछ साल पहले मनाली में एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। कंगना ने इस घर में पूजा भी करवाई थी। जानकारी के अनुसार कंगना ने 10 करोड़ में जमीन खरीदी थी। कंगना के इस लग्जरी बंगले में कुल आठ बेडरूम, डाइनिंग रूम के अलावा जिम और गार्डन भी है।

कंगना का मुंबई में भी 5 बेडरूम वाला घर है। मनाली में कंगना का एक कैफे भी है, जिसे उन्होंने हाल ही में खोला है।

कंगना ने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'गैंगस्टर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कंगना 'फैशन', 'वो लम्हें', 'लाइफ इन मेट्रो', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'क्वीन' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की पिछली रिलीज बायोग्राफिकल-ड्रामा ‘इमरजेंसी’ थी, जिसका निर्देशन और सह-निर्माण कंगना रनौत ने किया था। इमरजेंसी पर आधारित फिल्म में कंगना भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं। इसके अलावा, कंगना के पास आर माधवन के साथ अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। थ्रिलर फिल्म का निर्देशन एएल विजय ने किया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2025 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story