अंतरराष्ट्रीय: ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक ब्राजीलिया में आयोजित

बीजिंग, 1 मई (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य और वैदेशिक मामले समिति के कार्यालय के निदेशक वांग यी ने ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में भाग लिया। ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा, मध्यस्थता, आतंकवाद के विरोध और साइबर सुरक्षा समेत मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया।
वांग यी ने कहा कि चाहे अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति कैसे भी बदल रही हो, शांति व स्थिरता हमेशा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का समान अनुसरण है। विकास व समृद्धि हमेशा विभिन्न पक्षों की प्रतीक्षा है। वैश्विक दक्षिण का संयुक्त सशक्तीकरण हमेशा अपरिहार्य ऐतिहासिक धारा है। ब्रिक्स देशों को युग के आगे खड़े होकर एकता व सहयोग मजबूत कर विकासशील देशों के वैध अधिकारों की रक्षा करने वाली सबसे विश्वसनीय शक्ति बननी चाहिए।
वांग यी ने कहा कि ऐतिहासिक चौराहे पर हटने का कोई रास्ता नहीं है, एकजुटता ही आशा है। उन्होंने तीन सूत्रीय सुझाव पेश किए, जिसमें विकास अधिकार की रक्षा करना, एकता व सहयोग का मार्गदर्शन करना, बहुपक्षवाद की रक्षा करना शामिल हैं।
विभिन्न पक्षों ने कहा कि बल-राजनीति, एकतरफावाद और अंतर्राष्ट्रीय अनिश्चितताओं के सामने ब्रिक्स देशों को समानताएं और संयुक्त शक्ति बनकर सभी धमकियों, हस्ताक्षरवाद, मनमाने टैरिफ का विरोध, बहुपक्षवाद पर कायम रहकर पारस्परिक सम्मान की भावना से अंतर्राष्ट्रीय कानून, वैश्विक दक्षिण के समान हितों की सुरक्षा करनी चाहिए और मिलकर शांति, सुरक्षा, न्याय व निष्पक्षता वाले बहुध्रुवीय विश्व का निर्माण करना चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 May 2025 8:32 PM IST