IPL 2025: हिटमैन के DRS में देरी पर हुआ बवाल, MI के विरोध में सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरु किया नया हैशटैग, देखें पोस्ट

- MI ने RR को 100 रनों से दी मात
- हिटमैन के DRS में देरी पर हुआ बवाल
- MI के विरोध में सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरु किया नया हैशटैग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से जीत हासिल की। मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की ये लगातार छठी जीत है। शुरुआती मैचों में हार के बाद लगातार 6 मैचों में जीतने के बाद क्यास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस इस बार अपना छठा कप उठा सकती है। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। दिग्गज बल्लेबाज रोहित के डीआरएस लेने की वजह से मुंबई इंडियंस के विवाद के घेरे में आ गई है।
दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टाइमर के खत्म होने के कुछ देर बार डीआरएस लेने का इशारा किया था। ये घटना मैच के पहली पारी के दौरान घटी थी जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी कर रही थी। मैच के दूसरे ओवर में रोहित ने राजस्थान के गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद तेज गेंदबाज ने वापसी करते हुए अगली गेंद पर अच्छी लेंथ पर गेंद फेंकी जो कि स्ट्राइक पर खड़े हिटमैन के पैड पर जा लगी।
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आउट की अपील की जिसपर अंपायरों ने बिना वक्त गंवाए आउट का इशारा कर दिया। लेकिन रोहित अंपायरों के इस फैसले से नाखुश दिखाई दिए। उन्होंने रायन रिकल्टन से इस विषय पर चर्चा की और रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन इस दौरान उन्होंने 15 सेकेंड के टाइमर के खत्म होने के कुछ मिलीसेकेंड के बाद डीआरएस का इशारा किया। जिसके बाद रोहित का ये फैसला सही साबित हुआ और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर विवाद शुरु हो गया है। कुछ लोगों का मानना है कि मुंबई इंडियंस ने अंपायरों के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग की है है। लोगों का कहना है कि टाइमर के खत्म होने के बाद रोहित कैसे डीआरएस ले सकते हैं। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर 'अंपायर इंडियंस' नाम का एक नया हैषटैग शुरु कर दिया है। लोग एक के बाद इस विवादास्पद फैसले पर अपनी प्रतीक्रिया दे रहे हैं। आइए देखते हैं यूजर्स के कुछ पोस्ट।
Created On :   2 May 2025 12:26 AM IST