राजनीति: कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने केंद्र पर किया कटाक्ष, पंजाब बॉर्डर बंद करने और गुजरात का खुला रहने का उठाया मुद्दा

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने केंद्र पर किया कटाक्ष, पंजाब बॉर्डर बंद करने और गुजरात का खुला रहने का उठाया मुद्दा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

जालंधर, 1 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है। वहीं, इस मामले को लेकर जालंधर कैंट से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी घटना में सुरक्षा में चूक हुई है और इसे भाजपा के नेता भी मान रहे हैं। इस चूक को लेकर विचार करना बड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।

केंद्र द्वारा पंजाब का बॉर्डर बंद किए जाने पर परगट सिंह ने कहा कि सरकार ने इसे तो बंद करा दिया, लेकिन आज भी गुजरात का बॉर्डर खुला हुआ है। उन्होंने सवाल किया कि पंजाब के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जाता है?

कांग्रेस विधायक ने कहा कि पंजाब के लोग भी व्यापार करके हालात को ठीक करना चाहते हैं। मुंबई में ताज होटल पर 26/11 को हुए आतंकी हमले के दौरान भी गुजरात के बॉर्डर को बंद नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि जब भी बॉर्डर बंद होता है, तो पंजाब का ही बॉर्डर बंद होता है। ऐसे में भाजपा को अपने कार्यक्रम की समीक्षा करनी चाहिए।

वहीं बीबीएमबी मामले में पंजाब और हरियाणा के पानी के मसले को लेकर भाजपा द्वारा पंजाब पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन्हें भाजपा से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने बांध सुरक्षा अधिनियम को लेकर पंजाब के साथ काफी धोखा किया है। 2021 में यह कानून बना है, लेकिन सीएम मान ने इस कानून पर कोई बात नहीं की।

आज पंजाब में आप द्वारा धरना दिया जा रहा है। विधायक ने कहा कि धरने की जगह पंजाब विधानसभा में पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 की धारा 78, 79 और 80 एक्ट को रद्द किया होता तो शायद यह स्थिति न बनती।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 May 2025 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story